शाहजहांपुर, अगस्त 8 -- कलान, संवाददाता। थाना क्षेत्र के खालसा गांव में गुरुवार सुबह युवक का शव संदिग्ध हालात में नीम के पेड़ से लटका मिला। परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर रंजिश के चलते हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव निवासी दाताराम ने बताया कि उसका बेटा रंजीत बुधवार को बदायूं से लौट रहा था लेकिन रात तक घर नहीं पहुंचा। गुरुवार सुबह गुरुप्रसाद के खेत में उसका शव फंदे पर लटका मिला। परिजनों का आरोप है कि रंजीत की गांव के कुछ लोगों से पुरानी रंजिश थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक प्रभाष चंद ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा है।

हिंदी हिन्दु...