भागलपुर, अक्टूबर 30 -- सजौर थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में युवक मनीष कुमार (20) का शव पेड़ से लटका मिला है। सुबह घटना की सूचना मिलते ही आसपास के गांव के सैकड़ों लोगों का जमावड़ा लग गया। सूचना पर पहुंची सजौर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। एफएसएल टीम द्वारा जांच की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया है। थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि अभी तक परिवारवालों की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी। थानाध्यक्ष ने आत्महत्या की आशंका जताई है। वैसे उन्होंने कहा कि जिस तरह का आवेदन मिलेगा, रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। घटनास्थल पर मृतक के पिता दिनेश यादव ने हत्या कर शव को कटहल के पेड़ से लटका देने की बात कही। शव गांव के बाहर एक पेड़ से गले में गमछा और रस्सी से गले में फंदा लगा पाया गया है। पिता ने कह...