चंदौली, मई 12 -- चहनिया,हिन्दुस्तान संवाद। बलुआ थाना क्षेत्र के सोनबरसा निवासी वर्षीय किशन कुमार की रविवार की भोर में बिहार के आरा जगदीशपुर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। घर की माली हालत ठीक न होने के कारण वह एक कम्पनी में ड्राइवरी का काम करता था। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। वही शाम को शव घर पहुंचने पर मातम छा गया। सोनबरसा गांव के रहने वाले रामजन्म राम राजमिस्त्री का कार्य करते है। बड़ा बेटा किशन कुमार बिहार के आरा जगदीशपुर में एक कम्पनी में ड्राइवरी का कार्य करता था। रविवार की भोर में बिहार आरा के जगदीशपुर हाइवे पर किशन ट्रेलर से टकरा गया। इससे उसकी मौत हो गई। वह बहन की शादी के लिए पैसा जोड़ रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि किशन कई दिनों से ठीक से सोया नहीं था। जिसके कारण हादसा हुआ था। घटना के बाद कंपनी के कर्मचारी...