छपरा, अप्रैल 24 -- इसुआपुर, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के डटरा पुरसौली गांव के रामालाल राय के 28 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार यादव का शव जैसे ही केरल से गांव में लाया गया कि गांव में कोहराम मच गया। परिजनों के रुदन-क्रंदन से गांव का माहौल गमगीन हो गया। वह केरल राज्य स्थित त्रिवेंद्रम पुरम में शिवा कंस्ट्रक्शन लिमिटेड कंपनी में 6 महीने से पिकअप गाड़ी चलाने का काम करता था। स्वजनों से मिली जानकारी के अनुसार प्रशांत पिछले पांच छः दिन से बीमार था। वह कंपनी से छुट्टी लेकर प्लेन से घर आने के लिए सोमवार को निकला था। आने के क्रम में वह त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर गिरकर अचेत हो गया। उसे एयरपोर्ट के कर्मचारियों के द्वारा अस्पताल ले जाया गया। वहां जांचोंपरांत डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कंपनी में सूचना मिलने पर कंपनी द्वारा उसके शव को प्लेन स...