सासाराम, जून 8 -- नोखा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र कृष्णापुर टोला निवासी स्व. सुनील सिंह के एकलौते पुत्र जयप्रकाश सिंह की शनिवार को अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के बेलागढ़ में गोली मार हत्या कर दी गई थी। जयप्रकाश का शव शनिवार की देर शाम गांव पहुंचा तो चारो ओर चीख-पुकार मच गई। विधवा मां और अविवाहित बहन शव से लिपट कर दहाड़ मार कर रोने लगी। यह देख सभी की आंखें नम हो गई थी। वहीं शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...