चतरा, नवम्बर 13 -- प्रतापपुर निज प्रतिनिधि प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बभने पंचायत अन्तर्गत गुरिया गांव के जंगल से गुरूवार की सुबह एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। मृतक की पहचान 22 वर्षीय हीरामन भारती, पिता दुल भारती के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही प्रतापपुर थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया। परिजनों ने बताया कि हीरामन पिछले कई दिनों से पारिवारिक विवाद के कारण मानसिक तनाव में था। बुधवार की रात वह घर से अचानक निकल गया और देर रात तक वापस नहीं लौटा। गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने उसका शव गांव के पास जंगल के पास एक पेड़ से लटकता देखा तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव को देखकर चीखने चिल्लाने लगे। बताया ...