प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 30 -- लक्ष्मणपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पत्नी से विवाद के बीच शनिवार को देहात कोतवाली क्षेत्र के मादूपुर गांव के पास जहरीला पदार्थ खाने से रवि यादव की मौत हो गई थी। उसका शव रविवार को पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। उसकी पत्नी भी पिता के साथ पहुंची तो लोगों ने दोनों की पिटाई कर वहां से भगा दिया। लीलापुर थाना क्षेत्र के कोठार मंगोलपुर निवासी रवि यादव की शादी अंतू के रामनगर भोजपुर निवासी राजकुमारी से तीन साल पहले हुई थी। उसे एक बच्चा भी है। कोर्ट की ओर से सप्ताह भर साथ रहने के बाद दोनों शनिवार को फिर पेशी पर आए थे। वापस जाते समय देहात कोतवाली के मादूपुर में रवि की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। रविवार को पोस्टमॉर्टम से शव पहुंचने से पहले दो थाने की फोर्स, पीएसी के साथ तैनात हो गई थी। मृतक की पत...