हाजीपुर, मई 20 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र देसरी थाना क्षेत्र के फटीकवारा निवासी सुधीर सिंह के 24 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार हाजीपुर महुआ रोड से जा रहा था कि सदर थाना क्षेत्र के बरई में एक स्कॉर्पियो चालक ने काफी तेज गति से जोरदार धक्का मार दिया। धक्का लगते ही बिट्टू कुमार की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक पर बैठे गाजीपुर निवासी परमजीत कुमार, देसरी निवासी मदन सिंह के पुत्री पूजा कुमारी और सुष्मा कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। सभी का इलाज चल रहा है। उधर घटना के बाद बिट्टू कुमार का शव पोस्टमार्टम करने के बाद जैसे ही फटिकवारा पहुंचा कि गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। ग्रामीण शव का चेचर घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। सुधीर सिंह एकलौता पुत्र था बिट्टू मृतक बिट्टू कुमार सुधीर स...