पूर्णिया, जून 17 -- रूपौली, एक संवाददाता। सड़क हादसे के शिकार युवक का पोस्टमार्टम के बाद शव के घर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक युवक रूपौली थानाक्षेत्र के आझोकोपा गोरीहारी टोला का 30 वर्षीय अजय कुमार था। सड़क हादसा राष्ट्रीय उच्च पथ पर कुर्सेला-रंगरा के बीच रविवार की देर रात को हुई थी। मृतक की पत्नी ब्यूटी देवी ने बताया कि रविवार की शाम ग्रामीण दो लोगों को भागलपुर स्टेशन पहुंचने के लिए घर से बाइक पर सवार होकर निकले थे। देर शाम उनसे बात हुई थी। रात 11 बजे के आसपास सूचना मिली कि सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। मृतक को एक छह वर्ष का पुत्र तेजश कुमार सिंह और एक वर्ष की एक पुत्री आराध्या सिंह है। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के बाद उसे नवगछिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्थानीय पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप द...