सीतापुर, जून 2 -- सीतापुर, संवाददाता। रामकोट थाना क्षेत्र के दारानगर में ईंट भट्ठे से कुछ दूर खेत किनारे युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने भतीजों पर पीट पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया। रामकोट थाना क्षेत्र के दारानगर गांव निवासी सत्यपाल (40) का शव रविवार को गांव के पूरब ईंट भट्ठे के पास खेतों मे मिला। युवक के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों मे चोट के निशान थे। परिजनों ने बताया भतीजे कुलदीप के साथ चार अन्य लोग ने शनिवार को किसी बात को लेकर सत्यपाल को लाठी डंडा से मारा था। इस मारपीट का ग्रामीणों ने बीच बचाव कराया, जिसके कुछ देर बाद फिर लड़ाई झगड़ा हुआ। घटना के बाद सत्यपाल कहीं चले गए थे। परिजनों ने काफ़ी खोजबीन की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। रविवार सुबह खेत किनारे शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने प...