नोएडा, जनवरी 13 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सूरजपुर कस्बे में मंगलवार की सुबह युवक का शव उसके कमरे के अंदर फर्श पर पड़ा मिला। पुलिस ने प्रथम दृष्टया जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी करने की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक अलीगढ़ के सरकोरिया गांव का रहने वाला 32 वर्षीय सतवीर सूरजपुर कस्बे में किराये के मकान में अकेला रहता था। सतवीर का शव मंगलवार की सुबह उसके कमरे में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर सूरजपुर कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़कर देखा तो युवक का शव गद्दे पर पड़ा था। युवक के मुंह से झाग निकल रहा था। पुलिस का कहना है कि शरीर पर किसी तरह की बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए। कमरे से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ। कोतवाली प्रभारी कहना है कि पोस्टमार्टम...