गोरखपुर, अक्टूबर 30 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद चौरीचौरा थानाक्षेत्र के डुमरी खुर्द गांव से उत्तर रेलवे लाइन के किनारे एक 22 वर्षीय युवक का शव मिला है। स्टेशन मास्टर ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ अनुराग सिंह मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। शव देखकर स्थानीय लोग व परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। युवक की पहचान झंगहा थाना क्षेत्र के अमहिया आबादी टोला निवासी रामबाबू पुत्र शिव नारायण के रूप में हुई है। रामबाबू का चौरीचौरा क्षेत्र के डुमरी खुर्द गांव में ननिहाल है। परिजनों के मुताबिक, वह बेंगलुरु में पेंट पॉलिश का कार्य करता था। दीवाली में घर आया था। रामबाबू अपने मामा के घर अक्सर आता जाता रहता था। बुधवार को उसके मामा के घर ...