अमरोहा, फरवरी 17 -- अस्पताल जा रहे युवक को कुछ लोगों ने रास्ते में रोककर पीट दिया। इस मामले में पुलिस ने एसपी के आदेश पर दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। शहर के मोहल्ला जलालनगर निवासी खालिद शनिवार की शाम किसी काम से शहर के एक निजी अस्पताल में जा रहा था। आरोप है कि रास्ते में उसकी के मोहल्ला निवासी साबू व सरताज ने खालिद को रोककर उसके साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। जिसका विरोध करने पर युवक को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दी। शोर-शराबा होने पर युवक को बचाने के लिए आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी युवक को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की तहरीर थाना पुलिस को दी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप ने इस मामले में साबू व सरताज के खिलाफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान ...