जहानाबाद, दिसम्बर 8 -- काको, निज संवाददाता पाली थाना क्षेत्र के उत्तरसेरथु गांव निवासी एक युवक के बैंक खातों से साइबर अपराधियों ने कुल 41 हजार रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित युवक मुन्ना कुमार ने बताया कि एचडीएफसी बैंक और पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में उसका खाता है और वह नियमित रूप से यूपीआई का उपयोग करता है। पीड़ित के अनुसार रविवार की देर शाम अचानक उनका मोबाइल लगभग 20 मिनट के लिए हैक हो गया। मोबाइल दोबारा चालू होने पर उनके फोन पर बैंक से आए मैसेज देखकर होश उड़ गए। मैसेज के अनुसार एचडीएफसी खाते से 20 हजार रुपए तथा पीएनबी खाते से 21 हजार रुपए की अनधिकृत यूपीआई ट्रांजेक्शन हो चुकी थी। यह राशि नईम खान और हर्ष सिंह नामक व्यक्तियों के खातों में ट्रांसफर की गई थी। घटना का अहसास होते ही मुन्ना कुमार ने तुरंत दोनों बैंक खातों को फ्रीज कराया और मामले की शिक...