छपरा, दिसम्बर 3 -- परसा/दरियापुर,एक संवाददाता। साइबर क्राइम के तहत एक युवक का मोबाइल हैक करते हुए क्राइम करने वाले ने युवक के खाते से 50 हजार रुपए उड़ा लिए। साइबर क्राइम की यह घटना सीमावर्ती क्षेत्र स्थित डेरनी थानाक्षेत्र के शहर छपरा निवासी शिवजी प्रसाद के पुत्र आशीष कुमार के खाते से हुई। इसकी जानकारी युवक को तब हुई जब उसके मोबाइल पर पैसा निकासी का मैसेज आया जिसे देखकर उसके होश उड़ गए। पीड़ित युवक ने बताया कि स्थानीय परसा बाजार स्थित बंधन बैंक में उसका खाता संचालित था।रुपए ट्रांसफर की घटना तीन दिनों पहले सोमवार को हुई लेकिन इसकी जानकारी युवक को तब हुई जब उसके मोबाइल में पैसा कटने का मैसेज आया तब उसके होश उड़ गए।उसने शाखा में फोन कर खाते को होल्ड कराया व बैंक पहुंचकर घटना की जानकारी शाखा प्रबंधक को दी। साईबर क्राइम के तहत रुपए ट्रांसफर की...