फरीदाबाद, नवम्बर 29 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। पलवल में बी फार्मा का कोर्स करने वाले 23 साल एक युवक को बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन पर दो युवकों ने अपने जाल में फंसा कर उसका मोबाइल चोरी कर लिया और उसके पेटीएम से 52 हज़ाररुपये निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दिल्ली मस्जिद मोठ साउथ एक्स पार्ट 2 निवासी गौतम सैनी का कहना है कि 28 नवंबर को वह अपने घर दिल्ली जाने के लिए बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन पर आया था। जब वह मेट्रो की तरफ बढ़ रहा था तभी दो युवकों ने उसे घेर लिया और उसे अपने बात की जाल में फंसा कर उससे पहले उसका मोबाइल चोरी कर लिया और बाद में उसके पेटीएम से 52000 चोरी कर लिए। पुलिस ने गौतम सैनी की बयान पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...