गिरडीह, अगस्त 4 -- गावां। गावां प्रखंड स्थित पटना पंचायत के श्रीरामपुर निवासी रामकुमार आजाद ने गावां थाना में आवेदन देकर पटना मुखिया और उनके परिजनों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। आवेदन में कहा गया है कि देवघर से पूरे परिवार के साथ घर लौटने पर देखा कि घर के सामने मिट्टी का ढेर लगा था। पता चला कि पानी का पाइप बिछाने के लिए मिट्टी को निकाल कर जमा किया गया है। जब मैंने ठेकेदार से पूछा कि मिट्टी हटाने में कितनी देरी होगी तो उसने कहा कि मुखिया का ठेका है। उनसे पूछिये। इतने में मुखिया पति राजेन्द्र रविदास, किशन रविदास, सुनील रविदास, अंशुल रविदास, मुखिया किरण देवी, मालो देवी सभी लाठी डंडे से मेरे साथ व मेरे परिवार पर हमला कर दिया। जिससे मेरा पुत्र शुभम कुमार सन्नी, मेरी पत्नी विमला देवी आदि घायल हो गई। इधर, मुखिया किरण देवी ने गावां थाना में आ...