धनबाद, सितम्बर 27 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा बाबूबासा के रहने वाले चांदसी दवाखाना के संचालक डॉ टीके बिश्वास का ईकलौता पुत्र विभूति विश्वास (22) का शव का शुक्रवार को पोस्मार्टम कराकर जामाडोबा घर पहुंचने पर मातम छा गया। आसपास के लोगों की काफी भीड़ जुट गई। मृतक के पिता डॉ बिश्वास ने बताया कि विभूति अपने पड़ोस के चार दोस्तों के साथ बोकारो घूमने गया था। वह अपने दोस्तो के साथ नदी फॉल में नहाने के दौरान उचाई से गिर कर मौत हुई है या पुत्र के साथ कोई घटना हुई है। पुलिस जांच के बाद ही खुलासा हो सकता है। उन्होंने बताया कि पुत्र कलकत्ता में रहकर पढ़ाई करता था। दुर्गा पूजा शुरू होने से चार दिन पहले ही आया था। गुरुवार को मोटरसाइकिल से घूमने गया था वही मौत हुई है। घटना दिन में ही हो गई थी जिसके बाद दोस्तों द्वारा देर रात तक छ...