बरेली, जुलाई 17 -- नवाबगंज। ठगों ने एक युवक का फोन हैक कर उसके क्रेडिट कार्ड से 49 हजार 330 रुपए उड़ा दिए। जब उसके फोन पर क्रेडिट कार्ड से रुपए निकाले जाने का मैसेज आया तो जानकारी हुई। घटना की रिपोर्ट एसएसपी के आदेश पर युवक की ओर से थाना नवाबगंज में दर्ज कराई गई है। मोहल्ला नई बस्ती मोती मस्जिद के पास रहने वाले मोहम्मद अजीम अंसारी के पास इंडसइंड बैंक का क्रेडिट कार्ड है। उसका आरोप है कि ठगों ने उसके मोबाइल फोन को हैंककर उसके खाते से दो बार में 49 हजार 330 रुपए का दो बार में ट्रांजक्शन कर डाला। 29 मई को जब उसके मोबाइल पर क्रेडिट कार्ड खाते से रुपए निकालने का मैसेज आया तो उन्हें अपने साथ हुई ठगी की जानकारी हुई। उसने एसएसपी को शिकायती पत्र देने के साथ ही साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी। घटना की रिपोर्ट एसएसपी के आदेश पर मोहम्मद अजीम अंसारी ...