गोरखपुर, अगस्त 25 -- गोरखपुर, हिन्दुस्तान टीम। गोला थाना क्षेत्र के धनराजपुर गांव के एक अर्धनिर्मित मकान में बगल के गांव के एक युवक का शव फंदे से लटकता हुआ मिला। उसका शव मिट्टी से सना हुआ था। उसका पैर जमीन से सटा हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस साक्ष्य संकलन कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है। मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया जा रहा है। थाना क्षेत्र के पांडेयपुर गांव निवासी चंद्रशेखर यादव का 23 वर्ष का पुत्र संदीप रविवार की रात घर से भोजन कर धनराजपुर स्थित अपने अर्धनिर्मित मकान पर सोने गया था। उसी मकान पर उसके पशु भी रखे जाते हैं। सोमवार को सुबह उसकी माता पशुओं को चारा डालने गईं तो बेटे का शव पतली रस्सी के फंदे से लटकते देखा और चिल्लाने लगी। उनका शोर सुनकर अगल बगल के लोग पहुंचे। शव का पैर जमीन से सटा हुआ था। शरीर मिट्टी से सना था। उसके शरीर पर हाफ ...