कन्नौज, अप्रैल 18 -- तालग्राम, संवाददाता। पत्नी और बच्चों की गैरमौजूदगी में किसान शव घर के कमरे में जिंगला में रस्सी के सहारे लटका मिला। बदबू फैलने पर लोगों को जानकारी हुई तो परिजनों में चीख पुकार मच गई। शव फांसी के फंदे पर करीब चार दिन तक लटका रहा। पति की मौत पर पत्नी ने चार लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। थाना क्षेत्र के असेह गांव निवासी शारदा नंद दुबे (39) पुत्र गिरजा शंकर दुबे गांव में रहकर खेती-बाड़ी करते था। उनकी पत्नी ने आरोप लगाया कि छिबरामऊ के चार लोगों ने फर्जी तरीक़े से करीब 9.5 बीघे जमीन का बैनामा धोखे से करा लिया। जिसकी वजह से काफी परेशान चल रहे थे। पढ़ाई की वजह से वह अपनी दो बेटी ईशू और दृष्टि को लेकर कन्नौज रहती है। गुरुवार की शाम जब उसके घर से बदबू फैली तो पड़ोसियों ने जिंगला से झांक कर देखा तो उनके पति का ...