कन्नौज, दिसम्बर 28 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख कस्बे के नादेमऊ रोड निवासी एक युवक का सुराग न लगने पर पत्नी ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश के प्रयास में जुट गई है। जनपद कन्नौज के गांव दाईपुर निवासी शिवानी पत्नी शिवम ने थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 26 दिसंबर को समय लगभग 2 बजे उसके पति शिवम (30) घर से बिना बताए कहीं चले गए। देर शाम तक वापस न लौटने पर काफी खोजबीन की। नाते रिश्तेदारी में भी जानकारी की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर शिवम की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...