उन्नाव, मई 8 -- उन्नाव, संवाददाता। अजगैन थाना क्षेत्र के नवाबगंज भांडी गांव में बुधवार देर रात संदिग्ध हालत में युवक का फंदे से शव लटका मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नवाबगंज भांडी गांव स्थित अपनी ससुराल में ब्रह्मादीन लोधी का पैंतालीस वर्षीय बेटा बबलू परिवार के साथ रहता था। खाना खाने के बाद बबलू गांव के बाहर बने मकान के अंदर कमरे में सोने के लिए चला गया था। देर रात पत्नी निर्मला कमरे में पहुंची तो पति बबलू का कमरे की छत के कुंडे पर प्लास्टिक की रस्सी के सहारे फंदे से शव लटका देखा पैरों तले जमीन खिसक गई। घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। पत्नी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पीआरबी पुलिस मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी नवाबगंज चौकी प्रभारी को दी। च...