गाज़ियाबाद, नवम्बर 22 -- लोनी, संवादददाता। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की विकास कुंज कॉलोनी में शुक्रवार शाम युवक के साथ मारपीट कर फायरिंग के मामले में परिजन ने तीन नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, जीटीबी अस्पताल में देर रात चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर युवक की रीड की हड्डी में फंसी गोली निकाल ली। परिजन की शिकायत पर पुलिस की तीन टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं। विकास कुंज कॉलोनी निवासी सुनील शर्मा के 21 वर्षीय बेटे कुणाल को शुक्रवार शाम तीन युवकों ने मारपीट कर पेट में गोली मार दी थी। परिजनों ने घायल बेटे को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया था। सुनील शर्मा ने बताया कि रीड की हड्डी में फंसी गोली को चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर निकाल दिया है। पुत्र की हालत खतरे से बाहर है, हालांकि उसे 36 घंटे गहन निरीक्षण ...