देहरादून, जुलाई 9 -- देहरादून। जीएमएस रोड निवासी युवक का इंस्टाग्राम एकाउंट हैक करने का मामला सामने आया है। पटेलनगर इंस्पेक्टर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि जीएमएस रोड अराधना गार्डन के पास रहने वाले सिद्धांत ढाका ने शिकायत दी। बताया कि बीते 16 जून को उनका एकाउंट हैक किया गया। हैकर ने अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की। स्टोरी का पता चलते ही सिद्धांत ने उसे डिलीट कर दिया। उन्होंने साइबर अपराध थाने में तहरीर दी थी। जिसे केस दर्ज करने के लिए पटेलनगर थाने भेजा गया। इंस्पेक्टर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...