मुजफ्फर नगर, मई 26 -- नयागांव फैजाबाद के एक युवक ने रोते बिलखते हुए आत्महत्या करने की धमकी देने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की है। जिसको लेकर परिजनों ने कोतवाली में पहुंचकर कोतवाली का घेराव कर जमकर हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने होटल मालिक पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपहरण करने की बात कही। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जानसठ थाना क्षेत्र के नयागांव फैजाबाद के रहने वाले रवि कुमार उर्फ सूरज कुमार ने खुद अपने मोबाइल से रोते बिलखते हुए वीडियो बनाई। इसके बाद उसने वीडियो वायरल करते हुए बताया कि उसने 11 महीने पहले मीरापुर क्षेत्र में होटल करने वाले मालिक से डेढ़ लाख रुपये ब्याज पर उधार लिए थे। उसने ब्याज सहित करीब दो लाख रुपये उसको लौटा दिए थे। सिर्फ 9 हजार रुपये रह गए थे। आरोप है कि होटल मालिक उसको घर से बुलाकर अपने हो...