मिर्जापुर, जनवरी 30 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद । स्थानीय थाना क्षेत्र के खटखरिया गांव के एक युवक को साइबर ठगों ने अपने जाल में फंसाकर 1.70 लाख रुपए ठग लिया। ठगों ने युवक की फोटो से उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया था। पीड़ित ने राजगढ़ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। राजगढ़ थाना क्षेत्र के खटखरिया गांव निवासी संजय कुमार पाल ने बताया कि 27 जनवरी को उसके मोबाइल के व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से वीडियो कॉल आया। जिसे रिसीव कर लिया। काल रिसीव करते ही साइबर ठगों ने फोटो निकाल लिया और फोटो से अश्लील वीडियो बनाकर व्हाट्सएप पर भेज कर ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया। पैसे की डिमांड करने लगे। पैसे न देने पर साइबर ठगों ने हाईकोर्ट से मुकदमा करने की धमकी दी। जिससे घबराकर साइबर ठगों की शर्त मानकर रुपये भेजने के लिए मजबूर हो गया। व्हाट्सएप नंबर...