बदायूं, अक्टूबर 23 -- अलापुर (बदायूं)। ककराला के लकड़ी कारोबारी मुनीर उर्फ छोटे (40) का बुधवार शाम को अपहरण कर लिया गया। अपहर्ता ने मुनीर के पिता को फोन कर 50 लाख की फिरौती मांगी है। अपहर्ता और मुनीर के पिता की बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया। मुनीर के पिता की तहरीर पर गुरुवार को अलापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस अपहरणकर्ताओं की लोकेशन तलाश रही है। ककराला नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 के रहने वाले तसवीर हसन ने बताया कि उनका बेटा मुनीर उर्फ छोटे (40) लकड़ी कटवाने का काम करता है। वह बुधवार को लकड़ी खरीदने के लिए बेहटा डंबरनगर गांव गया था, लेकिन घर वापस नहीं लौटा। टाल के मालिक के फोन पर अपहर्ता की कॉल आई थी। मेरी बात कराई गई। अपहर्ता 50 लाख रुपये की फिरौती मांग रहे हैं। रकम कम होने पर मोलभाव कर रहे हैं। फिरौती की रकम ...