मेरठ, नवम्बर 7 -- रोहटा। रोहटा गांव में 12 दिन पूर्व मजदूरी के सिलसिले में घर से गया युवक संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था। उसकी गुमशुदगी में अब नया मोड़ आ गया। इसमें युवक के भाई ने गायब युवक की पत्नी और उसके प्रेमी समेत तीन के खिलाफ तहरीर देकर अपहरण कर हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि रोहटा निवासी अनिल पुत्र विजयपाल 25 अक्तूबर को घर से मजदूरी के लिए घर से गया था लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटने पर युवक के भाई राजू ने अज्ञात में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बुधवार को थाने में दी तहरीर में राजू ने पुलिस को बताया कि उसकी भाभी का गांव के एक युवक के साथ डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसको लेकर घर में कई बार विवाद हुआ था। आरोप है कि वह उसे रास्ते से हटाना चाहती थी। इसके चलते महिला ने अपने...