देवघर, अक्टूबर 17 -- देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक का अपहरण कर उसे जंगल में बंधक बनाकर रातभर पिटाई की और 9 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। यह घटना 13 अक्टूबर 2025 की रात को घटी, जिसकी सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई और समय रहते कार्रवाई कर युवक को सकुशल मुक्त कराया गया। घटना के संबंध में पीड़ित मुन्ना कुमार मंडल, पिता जोगेन्द्र मंडल, निवासी जोगिया, थाना मोहनपुर ने थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर आपबीती सुनाई ओर प्राथमिकी दर्ज कराया है। पीड़ित घोरमारा स्थित सुखाड़ी पेड़ा भंडार में कार्यरत है। घटना की रात करीब 8 बजे वह रोज की तरह काम समाप्त कर अपनी मोटरसाइकिल जेएच 15 एबी 2746 से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह दुम्माबाद और बड़ा झरना के बीच रेलवे ओवरब्रिज के पास पहुंचा, एक काले रंग की चार चक्का गाड़ी ने रास्ता रोक ...