वाराणसी, अप्रैल 3 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। शिवपुर थाना क्षेत्र के सरसव निवासी युवक को अपहृत कर तीन लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। घटना के तीन दिन बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर किया। तहरीर अपहृत युवक के बड़े भाई ने दी। सरसव गांव निवासी नितेश कुमार ने बताया कि उनके छोटे भाई शशांक सिंह को बीते 31 मार्च की शाम 7 बजे गांव निवासी दोस्त रोहित पटेल का फोन आया। इसके बाद वह शशांक को घर से बाइक पर बैठाकर बाजार ले गया। उसके बाद शशांक नहीं लौटा। रात 10:36 बजे शशांक के मोबाइल से मैसेज आया जिसमें लिखा था कि 'अपने भाई को जिन्दा देखना चाहते हैं तो कल शाम तक तीन लाख रुपया तैयार रखना, मैं फोन करुंगा। किसी को बताया तो तुम्हारे भाई की लाश मिलेगी। पुलिस को भी पता नहीं लगना चाहिए। उसी रात 11 बजे एक अपहरण की तहरीर शिवपुर थाने पर दी। बावजू...