हल्द्वानी, मई 8 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी निवासी एक व्यक्ति ने उसके बेटे के अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पीड़ित का आरोप है कि दो युवक उसके बेटे को उठाकर फरीदाबाद ले गए हैं। अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। तल्ली बमौरी निवासी गिरीश चंद्र ने मुखानी थाने में तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को उनके 27 साल के बेटे को दो युवक अपने साथ लेकर गए और बाद में उसे दोनों फरीदाबाद ले गए हैं। बेटे को कॉल करने पर दोनों कपिल और आलोक नाम के युवक गाली गलौज और धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि बेटे के अपहरण का कारण उसे भी पता नहीं है। आशंका जताई जा रही है कि आरोपी, रंजिशन युवक को उठाकर ले गए हैं। एसओ मुखानी विजय मेहता ने बताया कि जांच शुरू कर दी ह...