प्रयागराज, जून 11 -- प्रयागराज। घूरपुर के एक युवक को नैनी के मामा-भांजा तालाब के पास से कुछ लोग जबरन अपहरण करने के बाद बुरी तरह पिटाई कर दी। इसके बाद बेहोशी की हालत में भीटा की पहाड़ी पर फेंक कर कार से फरार हो गए। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में खलबली मच गई। घायल के पिता ने तीन युवकों के खिलाफ तहरीर दी है। घूरपुर थाने की पुलिस जांच में जुटी है। घूरपुर थाना क्षेत्र को चितौरी गांव निवासी देवराज यादव के पुत्र शनि यादव को बीते सोमवार की देर शाम शमीम अहमद, हमीम अहमद और टिकरी अकोड़ा के ग्राम प्रधान रामबाबू विश्वकर्मा ने जबरन कार में बैठाया, फिर भीटा पावर हाउस के पास सीता माई की रसोई के निकट ले जाकर बुरी तरह पीटा। इसके बाद उसे बेहोश हालत में भीटा की पहाड़ी पर फेंक दिया। घंटों बाद होश में आने पर शनि यादव ने अपने परिजनों को फोन कर घटना की जानक...