बुलंदशहर, फरवरी 15 -- कोतवाली के गांव अरनिया कमालपुर निवासी रामपाल ने कोर्ट के आदेश पर दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि गत वर्ष 25 अक्टूबर को उसका पुत्र दिनेश अचानक लापता हो गया। जो कि शराब पीने का आदी था। खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला‌। तलाश करने के दौरान गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसने 25 अक्टूबर को को गांव निवासी व्यक्ति के साथ उसे शराब पीते हुए देखा था‌। जब उसने बताये गये गांव निवासी जसवीर से इस बाबत पूछा गया तो वह भड़क गया‌। आरोपी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पीड़ित के घर में घुसकर तोड़फोड़ कर मारपीट की। कोतवाली पुलिस को तहरीर देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित ने आशंका जताई है कि आरोपियों ने उसके पुत्र का अपहरण कर कहीं छुपा दिया है। या उसके साथ किसी अनहोनी घटना को अंजाम दिया गया है। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पु...