वरिष्ठ संवाददाता, नवम्बर 22 -- यूपी के औरैया का एक युवक अपनी ईको कार में सवारी बिठाकर आगरा से फिरोजाबाद के सुहागनगर के लिए लाया। यहां से फिर सवारियों के साथ वह टूंडला तक तो आया लेकिन उसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं लग रहा। युवक का मोबाइल बंद जा रहा है और ईको कार भी गायब है। मामले को लेकर थाना दक्षिण में पहुंचकर युवक के पिता ने बेटे के अपहरण और ईको समेत गायब कर कोई अनहोनी करने की आशंका को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तमाम सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस के हाथों कई अहम सुराग भी लगे हैं। जल्द मामले का खुलासा करने की तैयारी की जा रही है। सलमान अली (22) पुत्र वाजिद अली निवासी मोहल्ला भटपुरा एटवा कटरा जिला औरैया ईको कार को चलाता है। वह सवारियों को भरकर आगरा तक आता है और आगरा से फिर सवारियों को लेकर जाता है। सलमान अली स...