गुड़गांव, दिसम्बर 7 -- गुरुग्राम। डेटिंग (ग्रिंडर) ऐप के माध्यम से 20 वर्षीय युवक से दोस्ती करने के बाद उसका अपहरण करके 37 हजार रुपये फिरौती मांगने के मामले को गुरुग्राम पुलिस ने पांच घंटों के अंदर सुलझा लिया। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना राजेंद्रा पार्क पुलिस ने मामला दर्ज किया है। सोमवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। शनिवार को एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दी थी कि सुबह साढ़े चार बजे उसका बेटा न्यू कॉलोनी स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेकने गया था, जो वापस नहीं लौटा। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। अपराध शाखा, पालम विहार और थाना राजेंद्रा पार्क पुलिस की जानकारी में आया कि युवक का अपहरण हुआ है। उसे छोड़ने की एवज में अपहरणकर्ताओं ने 37 हजार रुपये की फिरौती मांगी है। पुलिस ने तकनीकी सहायता स...