लखीमपुरखीरी, सितम्बर 16 -- उत्तराखंड से भाड़े पर लेकर आए एक कार को युवक लेकर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कार बरामद कर ली और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। हालांकि, अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। उत्तराखंड के रुद्रपुर से बेलेनों कार बुक कराकर मोहम्मदी इलाके के बंगाली कॉलोनी निवासी तुषार सरकार गोला पहुंचे। कार चालक गौरव शर्मा ने बताया कि गोला से कुछ दूरी पर कंजा गांव में शराब की दुकान पर तुसार ने उसे गाड़ी रोकने को कहा। वहां तुषार ने अपने परिचित मैलानी इलाके के ग्रंट नंबर तीन निवासी राजू विश्वास को बुलाया और दोनों ने शराब पी। गौरव का कहना है कि उसे तुसार से 46 सौ रुपये भाड़ा लेना था। तुसार ने राजू को उसके पास खड़ा कर यह कहकर कार लेकर चला गया कि वह भाड़ा देकर लौटेगा। इसके बाद राजू भी जाने लगा तो गौरव ने उसे पकड़ लिय...