मुरादाबाद, अक्टूबर 10 -- नगर में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार की नीतियों को दलित विरोधी बताते हुए शांतिपूर्ण मार्च निकाला गया। मार्च कदीर तिराहे से शुरू होकर पुनः वहीं आकर संपन्न हुआ। प्रतिभागियों ने हाथों में तख्तियां लेकर "जय भीम, जय संविधान" के नारे लगाए और सरकार की कथित दलित विरोधी नीतियों के प्रति नाराजगी व्यक्त की। कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा संविधान की मर्यादा और दलित समाज के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रही है। मार्च शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर नोशाद अंसारी जुबैर आलम, सलमान अल्वी, चांद मोहम्मद, इस्लाम सहित अन्य यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...