गोरखपुर, फरवरी 2 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभान चिब का 4 फरवरी शाम पांच बजे गोरखपुर आएंगे। एयरपोर्ट से वे प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष फ्रंटल संगठनों के प्रदेश प्रभारी विश्वविजय सिंह के साथ सहजनवा के देईयापार गांव जाएंगे। यह जानकारी युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सूरज यादव ने दी। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों लखनऊ में विधानसभा घेराव के कार्यक्रम में युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव प्रभात पाण्डेय का निधन हो गया था। युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभान चिब प्रभात के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए आ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...