प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 19 -- तीन दिन पहले घायल हालत में सड़क किनारे मिले युवक और वृद्ध की मौत के बाद भी पहचान नहीं हो सकी। 32 वर्षीय घायल युवक को अमेठी रामगंज के पास से एंबुलेंस मेडिकल कॉलेज ले आई थी। जबकि 65 वर्षीय वृद्ध भी घायल हालत में एंबुलेंस से लाया गया था। दोनों की इलाज के दौरान मौत के बाद शव पोस्टमॉर्टम हाउस में रखे थे। उनकी पहचान नहीं हो सकी। बुधवार को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शवों का अंतिम संस्कार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...