मुजफ्फर नगर, अप्रैल 14 -- खालापार थाना क्षेत्र में युवक व युवती की पिटाई के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार छह आरोपियों का चालान कर दिया है। आरोपियों ने युवती की पिटाई के दौरान उसका बुर्का फाड़कर उसकी चोटी को खींचा था। इस मामले में पुलिस की जांच में दो आरोपियों के नाम और प्रकाश में आए हैं। पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है। गत रविवार को दोपहर बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमे में कुछ युवक व अधेड़ व्यक्ति एक युवती व युवक से मारपीट कर रहे हैं। वायरल वीडियो में आरोपियों ने युवती को बुर्का व चोटी खींच रहे हैं। हालांकि मामला संज्ञान में आने पर खालापार पुलिस ने इस मामले में शनिवार देर रात्रि अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी, लेकिन कोई जांच पड़ताल शुरू नहीं की थी। रविवार को जब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आ ...