बलिया, फरवरी 17 -- मनियर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बा के एक वार्ड निवासी युवक-युवती ने सोमवार को संदिग्ध रूप से फांसी लगा ली। दोनों को अलग-अलग समय पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनियर लाया गया। गम्भीर स्थिति को देखते हुए वहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि वार्ड के निवासी करीब 25 वर्षीय युवक का अपने ही मुहल्ले की 18 वर्षीय युवती के साथ प्रेम सम्बंध था। किसी बात को लेकर दोनों ने अपने-अपने घर में फांसी के फंदे पर झूलकर जान देने का प्रयास किया। समय रहते दोनों के परिजनों ने उन्हें देख लिया। आनन-फानन में फंदे से उतारकर पीएचसी और फिर वहां से जिला अस्पताल लाया गया। दोनों का उपचार चल रहा है। इस बावत मनियर थाना प्रभारी रत्नेश कुमार दूबे ने बताया कि इस सम्बंध में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। स्थानीय लोगों के माध्य...