हापुड़, दिसम्बर 18 -- कोतवाली क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित आवासीय कॉलोनी में गुरुवार सुबह युवक और युवती के मिलने को लेकर हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हिरासत में लिया और कोतवाली आ गई। हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि कॉलोनी में बीते कई महीनों से संदिग्ध गतिविधियां की शिकायतें सामने आ रही थीं। गुरुवार सुबह सूचना मिली कि एक कमरे में युवक और युवती आपत्तिजनक स्थिति में है। उनका आरोप है कि युवक दूसरे समुदाय का है, जबकि युवती दूसरे समुदाय की है। पुलिस के अनुसार एक निजी अस्पताल में दोनों ने नर्सिंग का कोर्स किया है और एक साथ नौकरी कर रहे हैं। दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन...