बागेश्वर, अक्टूबर 5 -- तहसील के जगनाथा के नव युवक मंगल दल और महिला मंगल दल ने गांव को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया है। इसी क्रम में उन्होंने शनिवार की रात नौ बजे शराब की खेप पकड़ी है। यह शराब लग्जरी कारों में भरकर जा रही थी। दोनों दलों ने शराब को कपकोट थाना पुलिस को बुलाकर सौंप दी है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती तो आंदोलन का बिगुल बजा दिया जाएगा। गांव में किसी को भी शराब परोसने की इजाजत नहीं दी जाएगी। नव युवक मंगल दल के अध्यक्ष खुशाल सिंह दानू ने बताया कि उनके गांव में लगातार शराब की तस्करी बढ़ रही है। इससे समाज दूषित हो रहा है। इसे देखते हुए युवक मंगल दल और महिला मंगल दल ने शराब तस्करी रोकने के लिए कमर कस ली है। इसी क्रम में उन्होंने शनिवार रात करीब नौ बजे शराब की खेप पकड़ी है। यह शराब लग्जरी कारों...