महाराजगंज, जुलाई 3 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। थानाक्षेत्र के ग्राम टिकुलहिया के टोंगरी बाग में कुछ मनबढ़ों ने निचलौल निवासी युवक और उसके दोस्तों की पिटाई कर जख्मी कर दिया। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी गई तहरीर में निचलौल कस्बा निवासी आशीष ने बताया है कि उसका भाई आदित्य अपने दोस्तों के साथ टोंगरी बाग में किसी कार्य से गया था और आपस में बात कर रहा था। इस बीच कुछ लोग आए और बिना किसी कारण के उसे गाली देने लगे। गाली देने से मना करने पर इन लोगों ने उसके भाई की पिटाई कर जबड़ा में गंभीर चोट पहुंचा दिया और उसके दोस्तों को भी पीट दिया। इसका विरोध करने पर वे लोग जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। एसओ अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि युवक की पिटाई किए जाने के मामले में दो नामजद समेत चार लोगों के खिलाफ ...