लखीमपुरखीरी, सितम्बर 5 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करनपुर में शुक्रवार की सुबह दबंगों ने एक युवक और उसकी मां को मारपीट कर घायल कर दिया। तहरीर पुलिस को दी गई है। बताते हैं कि पीड़िता का पुत्र विजय कुमार दुकान पर सामान लेने गया था। तभी गांव के ही सूरज पुत्र कल्लू, राजू पुत्र प्यारे, सनी पुत्र सुभाष, कल्लू पुत्र प्यारे और रंजीत पुत्र सुभाष ने उसे घेर लिया। आरोप है कि विपक्षीगणों ने विजय को लात-घूसों से पीटकर जमीन पर गिरा दिया और कपड़े फाड़ दिए। हमलावर गाली-गलौज करते हुए युवक को जान से मारने की धमकी भी देते रहे, जिससे उसके शरीर में अंदरूनी चोटें आईं। शोर सुनकर मां मौके पर पहुंची तो देखा कि तीन युवक विजय को पीट रहे थे। पीड़िता ने ग्रामीणों की मदद से बेटे को छुड़ाया, लेकिन इस दौरान हमलावरों ने उसे भी बाल पकड़कर घसीटा, पिटाई कर दी और जान से मारन...