चंदौली, अक्टूबर 14 -- चंदौली। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री के वितरण कार्यक्रम और सांसद एवं विधायक खेल स्पर्धा कार्यक्रम लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान आयोजित किया गया। जिला स्तर पर इसका लाइव प्रसारण कलेक्ट्रेट में किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल और चकिया विधायक प्रतिनिधि विजय शंकर पाण्डेय ने युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामाग्री वितिरत किया। इस दौरान मुगलसराय विधायक ने कहा कि सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मैदान स्थापित किए जा रहे हैं। साथ ही खेल सामाग्री भी मुहैया करायी जा रही है। ताकि ग्रामीण क्षेत्र के युवा और युवती भी अपनी प्रतिभा का प्...