सोनभद्र, अप्रैल 29 -- सोनभद्र, संवाददाता। भारत माता के मानस पुत्र हमारे देश के युवा एवं उद्यमी हैं। युवक एवं उद्यमियों के बल पर ही हम नए भारत के विकास की बात कर सकते है। युवा एवं उद्यमी से हमारे नए बदलते भारत वर्ष को ढ़ेर सारी अपेक्षाएँ है। यह दोनो हमारी भारत माता के दो आखें है। स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल ने उक्त बातें कहीं। वे संत कीनाराम पीजी कालेज में आयोजित युवा एवं उद्यमियों के संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि युवा हमारे देश की महत्वपूर्ण पूजीं है। यह स्वदेशी एवं स्वावलंबन के बल पर देश का संर्वागीण विकास कर सकते है। आने वाली पीढ़ी के लिए हमारे युवा एक विशाल प्रकाश स्तम्भ प्रमाणित हो सकते है। स्वदेशी जागरण मंच आज स्वावलंबी भारत अभियान के द्वारा युवाओं एवं उद्यमियों को निरन्तर देशहित मे...