नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पश्चिमी दिल्ली के रघुबीर नगर इलाके में हुई लूटपाट की वारदात में ख्याला पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई नकदी और वारदात में इस्तेमाल एक चाकू बरामद किया है। पुलिस उपायुक्त दराडे शरद भास्कर के मुताबिक, 10 नवंबर को रघुबीर नगर के आर ब्लॉक, टी-हट्स इलाके में मारपीट और लूटपाट की सूचना मिली। जांच में पता चला कि शिकायतकर्ता केशू और उसका चचेरा भाई सुशील अपने झुग्गी के पीछे गंदा नाले के पास थे, तभी चार युवकों ने उन्हें घेर लिया। आरोपियों ने उनसे मारपीट की और 2700 रुपये लूट लिए। मोबाइल फोन भी लूटने की कोशिश की। बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस ने दोनों घायलों का अस्पताल में उपचार कराया। उधर, पुलिस टीम तत्काल जांच में जुट गई। जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, ...