बुलंदशहर, जुलाई 30 -- कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के भादवा गेट के निकट कुछ लोगों ने दो युवकों के साथ मारपीट कर दी थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामले में पुलिस ने दो नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जेवर मार्ग पर गांव भादवा गेट के निकट कुछ लोगों ने दो युवकों के साथ मारपीट कर दी थी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। मामले में अलीगढ़ जनपद के पिसावा थाना क्षेत्र के गांव डेटा कला निवासी मोहित कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके चेचेरे भाई अंकुश व दीपक ने भादवा गेट के निकट से नमकीन के पैकेट खरीद रहे थे। जहां रुपये को लेकर दुकानदार से उनकी कहासुनी हो गई। इसी दौरान उनका चेचेरा भाई सुमित भी दुकान पर पहुंच गया। आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर सुमित से मारपी...